ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम हार की राह पर चलती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के 303 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 188 रनों पर ढेर हो गई और कंगारू टीम ने पहली पारी के आधार पर 115 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे सैम बिलिंग्स ने किया जिन्होंने 48 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान वो पूरी तरह से नियंत्रण में नजर आ रहे थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट फेंक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
अपनी पहली ही पारी में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस को मार्नस लाबुशेन की याद दिला दी। आपने अक्सर मार्नस लाबुशेन को बल्लेबाज़ी के दौरान मज़ेदार ढंंग से नो रन, नो रन चिल्लाते हुए देखा होगा और इस बार इंग्लिश खिलाड़ी बिलिंग्स भी कुछ ऐसा ही करते हुए देखे गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है।
Have England found their Marnus Labuschagne? #NoRun #Ashes pic.twitter.com/QL4MBXxhUN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2022