ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, ये खिलाड़ी करे (Image Source: AFP)
England Squad for Zimbabwe Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (22 मई) से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज सैम कुक डेब्यू करेंगे, जिसकी पुष्टि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम कर चुके थे।
27 साल के कुक के अलावा जोश टंग भी टीम में आए हैं, जो ज्यादातर समय चोटिल रहने के चलते दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे। टीम के तीसरे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैं औऱ इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में शोएब बशीर।
बता दें कि इस मुकाबले से बेन स्टोक्स की भी वापसी हो रही है, जो आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।