IND vs ENG: सैम कुरेन ने टीम इंडिया के खिलाफ किया अनोखा कारनामा, तोड़ा इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ साउथप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन नए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सैम कुरेन भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में आठवें नंबर
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ साउथप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन नए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सैम कुरेन भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में आठवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह अब तक 242 रन बना चुके हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ा। विटोरी ने साल 2009 में न्यूजीलैंड में भी खेल गई सीरीज में 220 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि विराट कोहली (486 रन) और जॉस बटलर (260 रन) के बाद कुरेन (242 रन) ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कुरेन ने पहली पारी में 78 रन की शानदार पारी खेलकर इस मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई।
Most runs in a series vs India batting #8 or below:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 1, 2018
235 S CURRAN in Eng, 2018 *
220 D Vettori in NZ, 2009
201 Ian Smith in Ind, 1988
190 M Marshall in Ind, 1983
185 Mahmudullah in Ban, 2010#ENGvIND