IPL 2024 से पहले रिलीज हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को मिले थे विराट कोहली से भी ज्यादा पैसे (Image Source: Google)
IPL 2023 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे खर्चे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर ऑक्शन में तो खूब धनवर्षा हुई लेकिन टूर्नामेंट में वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। इन तीन खिलाड़ियों को उनकी टीमें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर सकती हैं।
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा पर भी खतरे की घंटी लटक रही है। सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया।