वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड का ये खिलाड़ी हुआ बीमार,किया सेल्फ आइसोलेट
मैनचेस्टर, 3 जुलाई| इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरैन ने बुधवार को बीमार होने के बाद एजेस बाउल में एक कमरे में अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस
मैनचेस्टर, 3 जुलाई| इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरैन ने बुधवार को बीमार होने के बाद एजेस बाउल में एक कमरे में अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। अभ्यास मैच में जोस बटलर की टीम का हिस्सा रहे सैम अब आगे मैच नहीं खेलेंगे।
दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अभ्यास मैच के पहले दिन नाबाद 15 रन बनाए थे। उन्हें हालांकि उसी रात बुखार और डायरिया हो गया है।
Trending
बोर्ड ने कहा, "ऑलराउंडर सैम कुरैन को रात को बुखार और डायरिया हुआ है। वह इस दोपहर से बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने एजेस बाउल में अपने कमरे में अपने आप को सेल्फ आइसोलेटे कर लिया है।"
बोर्ड ने बताया, "टीम के डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं और उनका आज सुबह कोविड-19 का टेस्ट हुआ।"
23 जून से 30 सदस्यी इंग्लैंड टीम एजेस बाउल पर अभ्यास कर रही है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।