VIDEO: BBL में नहीं चली सैम कोंस्टस की हीरोगिरी, ज़बरदस्त यॉर्कर पर हुए बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के होनहार बल्लेबाज सैम कोंस्टस बिग बैश लीग 2024-25 के 37वें मुकाबले में नहीं चले। उन्हें जैक एडवर्ड्स नेे एक शानदार यॉर्कर डालकर बोल्ड कर दिया।

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सुर्खियां बटोरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस इस समय बिग बैश लीग 2024-25 में खेल रहे हैं लेकिन शुरुआती कुछ मैचों के बाद उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। शुक्रवार को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में जैक एडवर्ड्स की शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।
वर्षा बाधित इस मैच में जब मुकाबला शुरू हुआ, तो डेविड वार्नर ने दो चौके लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, दूसरी ओर, कोंस्टास संघर्ष करते रहे और क्रीज पर 14 गेंदों तक ही टिक पाए। सिडनी सिक्सर्स के तेज़ गेंदबाज़ जैक एडवर्ड्स ने एक ऐसी यॉर्कर डाली जिसे शायद आप टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन गेंद भी कह सकते हैं और इस गेंद का कोंस्टस के पास कोई जवाब नहीं था।
Trending
सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज ने फुल और स्ट्रेट गेंद फेंकी और जब तक कोंस्टस कुछ रिएक्ट कर पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी। सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 9 रन बनाए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
How good is this yorker!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 17, 2025
Jack Edwards knocks over Sam Konstas with a beauty. @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/OmR37UiUHF
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है और तब तक सिडनी थंडर ने एक विकेट खोकर 5.1 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि ये शीर्ष दो टीमों के बीच की लड़ाई है। सिक्सर्स और थंडर, दोनों ने समान संख्या में मैच (4) जीते हैं, लेकिन सिक्सर्स का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसलिए, उनके पास एक अतिरिक्त अंक है। ये मैच जीतकर दोनों टीमें शीर्ष स्थान पर कब्जा करना चाहेंगी, लेकिन उसके लिए ये जरूरी होगा कि बारिश रुके और फैंस को कुछ एक्शन देखने को मिले।