India vs Australia 4th Test: युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas Debut) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से होने वाले होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार (24 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की।
कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर बन जाएंगे। वह फिलहाल 19 साल 85 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। वह पैट कमिंस की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे, जिन्होंने नवंबर 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 साल 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
नाथन मैकस्वीनी की जगह कोनस्टास ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। मैकस्वीनी को सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।