IND vs PAK Final, ACC U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार, 21 दिसंबर को एसीसी अंडर19 एशिया कप 2025 (ACC U19 Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत को 191 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले में 19 साल के समीर मिन्हास पाकिस्तान टीम के हीरो रहे जिन्होंने 172 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान टीम के लिए समीर मिन्हास ने ओपनिंग करते हुए 113 गेंदों पर 17 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए 172 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पाकिस्तान टीम के लिए अहमद हुसैन ने 72 गेंदों पर 56 रन और उस्मान खान ने 45 गेंदों पर 35 रनों का योगदान किया। इसके दम पर पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए।
बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो दीपेश देवेन्द्रन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने 2-2 विकेट लिए, वहीं कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।