Advertisement
Advertisement

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने पिता का नाम रोशन किया, स्कूली क्रिकेट में खेली इतनी लंबी पारी, जमाया दोहरा शतक !

17 फरवरी। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने स्कूली क्रिकेट में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। बीटीआर शील्ड अंडर -14 ग्रुप I, डिवीजन II के मैच में माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 17, 2020 • 22:41 PM
राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने पिता का नाम रोशन किया, स्कूली क्रिकेट में खेली इतनी लंबी पारी, जमाया द
राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने पिता का नाम रोशन किया, स्कूली क्रिकेट में खेली इतनी लंबी पारी, जमाया द (twitter)
Advertisement

17 फरवरी। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने स्कूली क्रिकेट में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। बीटीआर शील्ड अंडर -14 ग्रुप I, डिवीजन II के मैच में माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 211 रनों की पारी केवल 144 गेंद पर खेली। आपको बता दें कि हाल ही में दिसंबर माह में भी समित ने स्कूली क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया था। 

दिसंबर में समित द्रविड़ ने कर्नाटक स्टेट इंटर जोन के अंडर-14 मैच में उनके बल्ले से 250 गेंदों पर 201 रनों की पारी निकली थी। बीटीआर शील्ड अंडर -14  टूर्नामेंट में समित ने 5 मैच में 681 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 2 दोहरा शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया। इतना ही नहीं समित द्रविड़ ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया और 7 विकेट लेने में सफल रहे। 

Trending


बात करें इस मैच की तो समित ने माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 211 रनों की पारी जिसके बदौलत उनकी टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 386 रन बनाए जिसके जबाव में श्री कुमारन स्कूल की टीम केवल 110 रन पर आउट हो गई जिससे  माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की टीम 267 रनों से जीत हासिल करने में सफल हो गई। 

Advertisement