Advertisement
Advertisement
Advertisement

जयसूर्या की अगुआई वाले राष्ट्रीय टीम के चयन पैनल ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या की अगुआई वाले राष्ट्रीय टीम के चयन पैनल ने आज इस्तीफा दे दिया है। चयन पैनल का कार्यकाल पूरा होने वाला था लेकिन नयी अंतरिम समिति ने संकेत दिया था

Advertisement
Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 03, 2015 • 10:01 AM

कोलंबो/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (CRICKETNMORE) श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या की अगुआई वाले राष्ट्रीय टीम के चयन पैनल ने आज इस्तीफा दे दिया है। चयन पैनल का कार्यकाल पूरा होने वाला था लेकिन नयी अंतरिम समिति ने संकेत दिया था कि मौजूदा चयनकर्ताओं के कार्यकाल का विस्तार नहीं किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 03, 2015 • 10:01 AM

ये भी पढ़े⇒श्रीलंकाई खेल मंत्री ने की संगकारा से एक और साल खेलने की अपील

Trending

पैनल का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म होना था लेकिन एसएलसी के चुनाव स्थगित होने के बाद इसे एक महीने बढ़ा दिया गया। खेल मंत्री नवीन दिसानायके को भेजे इस्तीफा पत्र में जयसूर्या ने लिखा, ‘‘मुझे काफी गर्व और खुशी है कि मेरे कार्यकाल के दौरान श्रीलंका टी20 में विश्व चैम्पियन बना, एशिया कप जीता और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को अगर भविष्य में देश की सेवा के लिए मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मौके पर राष्ट्रीय टीम और श्रीलंका क्रिकेट को भविष्य में सफलता की शुभकामना देता हूं।’’ खेल मंत्री के जयंत धर्मदासा की अगुआई वाली इकाई को भंग किए जाने के बाद एक अप्रैल को नयी अंतरिम समिति ने क्रिकेट प्रशासन की बागडोर संभाली थी। 

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सिदाथ वेट्टिमुनी को अध्यक्ष बनाया गया है। पता चला है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल के लिए टीम के चयन को लेकर जयसूर्या आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। श्रीलंका यह मैच बुरी तरह से हार गया था।
एजेंसी
        

 

Advertisement

TAGS
Advertisement