Cricket Image for VIDEO : रॉकेट की रफ्तार से आ रही थी गेंद, संदीप शर्मा ने पकड़ ही लिया पूरन का कैच (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 37वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनके गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करके अपने कप्तान का फैसला बिल्कुल सही साबित किया।
हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। इस दौरान उन्होंने शानदार कैच पकड़कर खतरनाक निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई।
निकोलस पूरन ने आउट होने से पहले उसी ओवर में संदीप शर्मा को एक लंबा छक्का भी मारा था लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और तेज़तर्रार शॉट खेला और ऐसा लग रहा था कि संदीप शर्मा गेंद पर हाथ नहीं डालेंगे लेकिन उन्होंने हाथ डाला और गेंद सीधा उनके हाथों में आ गई।
— Simran (@CowCorner9) September 25, 2021