भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। ये महामुकाबला 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाना है। वहीं, इस फाइनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
इस इंटरव्यू को आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस इंटरव्यू में संजना गणेशन अपने पति जसप्रीत बुमराह से तस्वीरों के जरिए उनकी जिंदगी की यादों को दोबारा याद करने का मौका देती हैं। इसके साथ ही ये पहला मौका है जब संजना और बुमराह एक साथ किसी इंटरव्यू में देखे गए हैं।
जब संजना ने बुमराह से इस इंटरव्यू के दौरान उनकी शर्टलेस तस्वीर के बारे में पूछा, तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने भी अपनी पत्नी की चुटकी लेते हुए कहा कि ये फोटो तुमने सेलेक्ट की है ना, तब संजना कहती हैं कि नहीं ये पिक्चर मैंने सेलेक्ट नहीं की है।