भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसके पहले मैच में भारत ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाई और एक के बाद एक 6 विकेट चटका दिए। जसप्रीत ने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को शून्य के स्कोर पर आउट किया और इंग्लिश फैंस को दुख दिया। इसी बीच उनकी वाइफ संजना गणेशन उनसे एक कदम आगे नज़र आई। दरअसल, संजना ने ऑफ द फील्ड इंग्लिश टीम और फैंस दोनों की ही दुखती रग पर हाथ रखा है।
संजना गणेशन भारत-इंग्लैंड सीरीज को कवर कर रही है और इस दौरान उन्होंने इंग्लिश टीम और फैंस को बुरी तरह ट्रोल किया है। दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से संजना का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बुमराह की वाइफ फूड एरिया के पास नज़र आ रही है। संजना ने कहा, 'फूड एरिया काफी बिजी प्लेस है। यहां काफी सारे इंग्लिश फैंस मौजूद हैं, क्योंकि वे सब क्रिकेट देखना नहीं चाहते।'
संजना इंग्लिश फैंस को ट्रोल करते हुए आगे बोली, 'यहां पर कई सारे स्टोल हैं और कई तरह का खाना मिल रहा है। लेकिन हम एक ऐसे स्टोल पर आए है, जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे। इसका नाम है 'क्रिस्पी डक' हमने एक डक रैप लिया है। हम यह देखना चाहते हैं कि ग्राउंड के बाहर डक कैसा होता है क्योंकि ग्राउंड के अंदर डक बेहद ही ज्यादा शानदार था।'
While our bowlers bagged some s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some s off the field at #TheOval #ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022