Cricket Image for संजय मांजरेकर ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान (Image Source: Twitter)
भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर की गई वीडियो में अपनी ऑलटाइम इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में मांजरेकर ने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है।
मांजरेकर ने अपनी इस टीम में बतौर ओपनिंग जोड़ी सुनील गावस्कर औऱ कुमार संगाकारा को चुना है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए भी उन्होंने संगाकारा को ही चुना है। इसके बाद मिडल-ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर को ब्रायन लारा को रखा है।
इसके बाद नंबर 6 पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव वॉ हैं। बतौर ऑलराउंडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को चुना है। मांजरेकर ने इमरान को ही अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है।
