पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर तंज कसने को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच संजय मांजरेकर का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मजाक उड़ा रहे हैं। सूर्यनारायण नाम के एक यूजर ने इस चैट को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
हुआ यूं कि सूर्यनारायण ने ट्वीट कर लिखा था कि संजय मांजरेकर केवल अपनी बकवास बातों के जरिए सुर्खियों में रहना चाहते हैं। मांजरेकर रविचंद्रन अश्विन का 10 प्रतिशत भी नहीं हैं। वो बतौर खिलाड़ी भी बेहुदा थे। संजय मांजरेकर ने इसके बाद पर्सनल मैसेज करके उस यूजर को जवाब दिया।
संजय मांजरेकर ने पहले तो उस यूजर से बदतमीजी करते हुए लिखा कि तुम भी मेरे बारे में कुछ नहीं कह सकते हो क्योंकि तुम मेरा 1 प्रतिशत भी नहीं हो। इसके जवाब में यूजर ने रवींद्र जडेजा का उदाहरण देते हुए संजय मांजरेकर को उस बात की याद दिलाई जब जडेजा ने मांजरेकर को लताड़ लगाई थी।