Advertisement

WTC Final: संजय मांजरेकर ने चुनी अपनी पंसदीदा टीम, रवींद्र जडेजा को किया बाहर

WTC Final: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
Cricket Image for Sanjay Manjrekar Picks His Team For The Wtc Final
Cricket Image for Sanjay Manjrekar Picks His Team For The Wtc Final (Sanjay Manjrekar and ravindra jadeja)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 15, 2021 • 05:32 PM

WTC Final: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। संजय मांजरेकर ने सभी को चौंकाते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 15, 2021 • 05:32 PM

संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा की जगह बल्लेबाज हनुमा विहारी को अपनी टीम में जगह दी है। वहीं भारतीय लाइन-अप के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा भी संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन में अपनी जग बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। ईशांत शर्मा की जगह संजय मांजरेकर ने अपना भरोसा मोहम्मद सिराज पर दिखाया है।

Trending

संजय मांजरेकर ने टीम का चुनाव करते वक्त कहा, 'मुझे लगता है कि खेल के दौरान आपके पास सामान्य इंग्लिश कंडिशन होगी। टेस्ट मैच के पूरे पांच दिनों में धूप और बादल छाए रहेंगे। इसलिए मैं उसी के अनुसार टीम चुनाव कर रहा हूं।' वहीं हनुमा विहारी के चुनाव पर मांजरेकर ने कहा, 'हनुमा विहारी के चोटिल होने से पहले उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें पुरस्कृत करना चाहिए। नंबर 6 पर भारत को अधिक कॉम्पैक्ट रक्षात्मक तकनीक वाले किसी व्यक्ति की आवश्यकता होगी।'

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement