संजू सैमसन पर हुई KCL में जमकर पैसों की बारिश, बन गए लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की किस्मत इस समय बुलंदियों पर है। संजू केरल क्रिकेट लीग इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।

आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की किस्मत इस समय बुलंदियों पर है। संजू केरल क्रिकेट लीग इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। केरल के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के आगामी दूसरे संस्करण में पहली बार खेलेंगे। उन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.60 लाख रुपये में खरीदा है।
इस रकम के साथ ही वो लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन को 3 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया था। कुछ ही पलों में उनकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया और वो 5 लाख और 10 लाख रुपये तक पहुंच गए। इसके बाद बोली की जंग खत्म हुई और कोच्चि ने अपने 50 लाख रुपये के आधे से ज्यादा पैसे भारतीय विकेटकीपर को खरीदने में खर्च कर दिए।
सैमसन दिसंबर 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी टीम से विवादास्पद तरीके से बाहर किए जाने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में पहली बार प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें वायनाड में आयोजित तैयारी शिविर में शामिल नहीं होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। केरल ने आखिरकार अपने इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई और विदर्भ के बाद उपविजेता रहा। पिछले साल सैमसन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देने के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किए जाने के बावजूद लीग के उद्घाटन संस्करण से ब्रेक लेने का विकल्प चुना था।
Sanju Samson becomes the most expensive player in Kerala Cricket League history! #Cricket #KCL #SanjuSamson #IPL pic.twitter.com/u6tTRsK2cA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 5, 2025
केसीए सूत्रों ने संजू के बारे में अपडेट देते हुए बताया, “संजू मार्च से जुलाई तक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल के दो महीने और टी-20 वर्ल्ड कप थका देने वाले रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी, वो जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा थे। इसलिए, संजू ने केसीए (केरल क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारियों से ब्रेक मांगा था। उनका नाम खिलाड़ियों की नीलामी में भी सूचीबद्ध नहीं था।”
Also Read: LIVE Cricket Score
सैमसन को आखिरी बार आईपीएल 2025 सीज़न के दौरान राजस्थान रॉयल्स के साथ एक्शन में देखा गया था, जहां उन्होंने नौ पारियों में 285 रन बनाए थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि केसीएल के दूसरे सीजन में अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।