IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जयपुर में राजस्थान के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और खिलाड़ियों के वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहे हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का एक वीडियो इस दौरान काफी वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडयो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन नेट्स में लंबे-लंबे चौके-छक्के लगा रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का निकलता है जिससे एक छत पर बैठे कौए बाल-बाल बच जाते हैं। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने शेयर किया है।
संजू आगे बढ़कर एक गगनचुंबी छक्का मारते हैं जो कि छत पर जाकर गिरता है और उस छत पर बैठे कौए वहां से समय पर उड़कर अपनी ज़ान बचाते हैं। इस वीडियो में कुछ बच्चों को भी देखा जा सकता है जो कि संजू की बैटिंग देखने के लिए वहां पहुंचे हुए थे और संजू ने भी अपनी बैटिंग से इन छोटे फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। संजू के छक्के देखकर इन बच्चों के मुंह भी खुले के खुले रह गए। इस वीडियो को फिलहाल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स करके कह रहे हैं कि संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होना चाहिए था।