Advertisement
Advertisement
Advertisement

संजू सैमसन ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

11 जनवरी,नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 में 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। लेकिन इस मुकाबले से 5 साल बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे

Advertisement
Sanju Samson
Sanju Samson (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2020 • 12:24 PM

11 जनवरी,नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 में 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। लेकिन इस मुकाबले से 5 साल बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2020 • 12:24 PM

कप्तान विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 2 गेंद खेलकर 1 छक्के की मदद से 6 रन बनाए। पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने के बाद वह अगली ही गेंद पर स्पिनर वानिदु हसरंगा के हाथों एलबीडबल्यू आउट हो गए। 

Trending

सैमसन भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

बता दें कि सैमसन ने इससे पहले अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। उन्हें ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को होगा। देखना होगा कि सैमसन को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह मिलती है या नहीं।   

Advertisement

Advertisement