Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं ऋषभ पंत को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन स्क्वाड का (Sanju Samson)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। एशिया कप में उन्होंने 4 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 51 रन ही निकले। टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ काफी खराब शॉट खेलकर आउट हुआ, ऐसे में अब टी-20 वर्ल्ड को मद्देनज़र रखते हुए चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट खोज सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो ऋषभ पंत के परफेक्ट रिप्लेसमेंट बनने के काबिल हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। वह मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में बड़े शॉट लगाकर रन बना सकते हैं। संजू सैमसन, एशिया कप से पहले लगातार ही टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को देखते हुए संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।