Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलने के बाद ऐसा काम करके जीत लिया दिल

तिरुवनंतपुरम, 7 सितम्बर| भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने इंडिया-ए मैच की फीस को यहां के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों में बांटने का फैसला किया है। इस मैदान ने इंडिया-ए...

Advertisement
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलने के बाद ऐसा काम करके जीत लिया दिल Images
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलने के बाद ऐसा काम करके जीत लिया दिल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 07, 2019 • 06:09 PM

तिरुवनंतपुरम, 7 सितम्बर| भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने इंडिया-ए मैच की फीस को यहां के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों में बांटने का फैसला किया है। इस मैदान ने इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज की मेजबानी की थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 07, 2019 • 06:09 PM

बारिश के कारण मैचों में हमेशा ओवरों की संख्या घटानी पड़ी थी जबकि चौथा मैच दो दिन तक चला था। सैमसन ने आखिरी मैच में 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

Trending

मैच के बाद इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने दो मैचों से मिली फीस को मैदानकर्मियों में बांटने का फैसला किया है। सैमसन ने इसका कारण मैदानकर्मियों की मेहनत को बताया।

केरल के ही रहने वाले इस युवा ने कहा, "हमें मैदानकर्मियों को श्रेय देना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कारण हम खेलने में सफल हो सके। अगर मैदान कहीं गीला होता तो मैच अधिकारी मैच होने नहीं देते। हमें तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपने दो मैचों की फीस मैदानकर्मियों को दूंगा।"

शिखर धवन ने भी मैदानकर्मियों की मेहनत को सराहा और उनके साथ समय बिताया। इंडिया ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

Advertisement

Advertisement