संजू सैमसन ने वनडे से बाहर किए जानें पर दिया सनसनखेज बयान, कहा- मैं चाहता हूं कि मेरा करियर.....
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वनडे से बाहर किए जाने और BCCI द्वारा लगातार मौके नहीं दिए जानें पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है फिर भी उन्हें लगातार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शतकीय पारी खेली थी लेकिन हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। संजू की जगह केएल राहुल और ऋषभ पंत को ज्यादा मौके दिए जाते हैं। सैमसन ने अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद वनडे और भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिलने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वो पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं और उस पर फोकस करते हैं जो उनके कंट्रोल में है।
संजू ने कहा कि, "जब वे मुझे खेलने के लिए बुलाते हैं तो मैं जाकर खेलता हूं। यदि नहीं, तो कोई बात नहीं। मैं इस पर ज्यादा नहीं सोचता। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए कोई समस्या नहीं है। मैं पॉजिटिव रहना पसंद करता हूं और उस पर फोकस्ड करता हूं जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं। मैंने अपनी प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत में अधिकतम प्रयास किया, जिससे मेरे गेम में सुधार हो रहा है।"
Trending
Here's a small threat on the video for non-Kerlities
— Prathisha.P (@prathi_17_18) August 9, 2024
#SanjuSamson #CricketTwitter https://t.co/M20dEV3P5H pic.twitter.com/TEiuypap4z
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं चाहता हूं कि मेरा करियर आगे बढ़े, इसलिए मैं अपने गेम में सुधार करने और जो मेरे कंट्रोल में है उस पर फोकस करने पर ध्यान देता हूं। कोच ने आपकी बहुत तारीफ की है इसलिए उम्मीद है कि अच्छा होगा।"
संजू सैमसन को मुख्य टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं। जब भी वनडे के लिए कोई आईसीसी टूर्नामेंट होता है तो उन्हें टी20 में मौका मिलता है। और जब टी20 वर्ल्ड कप नजदीक होता है, तो उन्हें वनडे में चुना जाता है, जो अपने आप में बताता है कि मैनेजमेंट ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया है। सैमसन को श्रीलंका नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया था।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आखिरी वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर शानदार शतक जड़ा और पार्ल में 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और इसके चलते बीसीसीआई की काफी आलोचना हुई थी। अब आगे देखना दिलचस्प रहेगा कि उन्हें आगे कितने मौके मिलते है। अभी हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में संजू अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।