संजू सैमसन ने 40 गेंदों में T20I शतक ठोककर तोड़ा रोहित और सूर्या का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने
भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson T20I century) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक...
भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson T20I century) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के जड़े। यह उनके टी-20 करियर का पहला शतक है। इस विजयी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
Trending
सैमसन भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इसके अलावा उन्होंने इस पारी के दौरान आठ छक्के जड़े, जो एक पारी में किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
सैमसन भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सैमसन ने 40 गेंदों में शतक पूरा कर सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों में शतक लगाया था।
रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे
सैमसन ने अपने शतक के दौरान रिशाद हुसैन द्वारा डाले गए पारी के दसवें ओवर पांच छक्कों की बदौलत 30 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
in Today's match
— (@Shebas_10dulkar) October 12, 2024
- 1st Indian WK to Score T20I Century (111)
- Highest SR by WK in a T20I Century (236.17)
- Most 6s in an Inning by Indian WK (8)
- 2nd Fastest T20I Century for India (40b)
- 2nd Most runs for India in an T20I over (30)
- Won his 1st… pic.twitter.com/dqd84zo4rD
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गवाकर 164 रन ही बना सकी।