टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक है ऐसे में उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली ने हदपार खराब प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 में कुल 16 मैचों में विराट कोहली के बल्ले से 22.73 की औसत और महज 115.99 के स्ट्राइक रेट से 341 रन निकले थे। ऐसे में अब इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि विराट कोहली की जगह इन 4 में से किसी एक खिलाड़ी को नंबर 3 पर मौका दिया जाए।
दीपक हुड्डा: आईपीएल में लखनऊ के इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा था वहीं हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दीपक ने काफी प्रभावित किया है। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में शतक भी जड़ा था। ऐसे में दीपक हुड्डा विराट कोहली की जगह बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।


