एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की अगुवाई में 30 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को खेलेगी। लेकिन अब तक भारतीय चयनकर्ताओं ने इंडियन स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इसी बीच कुछ बड़े अपडेट जरूर सामने आए हैं। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता 20 अगस्त को इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर गाज गिर सकती है। दरअसल, हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह पांचों मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे जिसके दौरान उन्हें तीन मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यहां वह 12,7 और 13 का स्कोर बनाकर आउट हुए जिस वजह से अब वह इंडियन स्क्वाड में अपनी जगह खो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा।
Sanju Samson!#CricketTwitter #India #TeamIndia #AsiaCup #Samson pic.twitter.com/91gsiWLwks
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 17, 2023
इसके अलावा ताजा रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और उन्होंने विकेटकीपिंग भी करनी शुरू कर दी है। लेकिन मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर फिलहाल सौ प्रतिशत फिट नहीं हुए हैं जो कि एक चिंता का विषय है।