Team India के लिए बुरी खबर, 5 से 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये घातक बल्लेबाज़; नहीं खेल पाएगा ये मुकाबला
भारतीय टीम के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल होने के कारण लगभग 5 से 6 हफ्ते तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहने वाले है।

Sanju Samson Injured: भारतीय टीम के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल होने के कारण लगभग 5 से 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहने वाले है। गौरतलब है कि संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल के दौरान चोटिल हुए थे, उनकी इंडेक्स फिंगर पर बॉल लगने के बाद इंजरी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के जुड़े एक सूत्र ने संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए ये जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, 'सैमसन की दाहिनी तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा, फिर वो नेट्स में उतर पाएंगे। इसलिए उनके 8 फरवरी से पुणे में केरल के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने की कोई संभावना नहीं है। पूरी संभावना है कि उनकी वापसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी।'
Trending
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने बीते समय में काफी मेहनत करके टीम इंडिया में जगह बनाई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तो दो सेंचुरी ठोक दी थी। हालांकि इसके बीच वो दो बार बिना कोई स्कोर किए डक पर भी आउट हुए और अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी संजू के बैट से 26, 05, 05 01, और 16 यानी 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन निकले हैं। ऐसे में ये साफ है कि उनकी फॉर्म और इंजरी दोनों ही भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें: Sanju Samson को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, टी20 Team India का बन सकते हैं हिस्सा
Sanju Samson!!#INDvENG #TeamIndia #Cricket #SanjuSamson pic.twitter.com/bhEOYTYmol
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि आगामी आईपीएल में एक बार फिर संजू राजस्थान रॉयल्स की टीम को लीड करते नज़र आएंगे, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि तब तक वो पूरी तरह फिट होकर अपनी फॉर्म प्राप्त कर पाते हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो ये RR के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन जाएगी और आगामी समय में संजू देश की टी20 टीम में जगह पाने के लिए भी संघर्ष करते नज़र आएंगे।