भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने में बुरी तरह नाकाम हुए। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में संजू के बैट से 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन (26, 05, 03, 01, 16) निकले। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आगामी समय में संजू सैमसन की जगह लेकर टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं। वो देश के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन ठोके हैं। यशस्वी के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है। वो छोटी उम्र में बड़े मंच पर खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। ऐसे में ये साफ है कि जब यशस्वी की टी20 टीम में वापसी होगी, तब संजू का नाम टीम इंडिया से कट जाएगा।