भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस दौरे के बाद भारत आयरलैंड का दौरा करेगी जहां वो 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए मुख्य विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) खेल सकते हैं क्योंकि खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज को एशिया कप 2023 को देखते हुए आराम दिया जा सकता हैं।
ईशान किशन पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा है। वहीं संजू वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए मुख्य विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन ले सकते है। वहीं ईशान किशन को एशिया कप 2023 की वजह से आराम दिया जा सकता है। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। ये आयरलैंड सीरीज संजू को अपने आपको साबित करने के लिए अच्छा मौका है।
Sanju Samson is likely to be the main wicket-keeper for Ireland T20 series as Ishan might be rested looking at the Asia Cup. [ANI] pic.twitter.com/VibkzV0ESN
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule