न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए शिखर धवन, टी-20 टीम में इसे मिला मौका, पृथ्वी शॉ की भी वापसी ! Images (twitter)
21 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शिखर धवन की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ - साथ वनडे सीरीज में धवन की जगह पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर जाना पड़ा है। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो गई है।
एक बार फिर वनडे टीम में हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा केदार जाधव को भी मौका मिला है।
