IPL 2025: संजू सैमसन इतिहास रचने से 23 रन दूर, एक साथ तोड़ सकते हैं धोनी और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर (Image Source: Twitter)
Sanju Samson Record: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बुधवार (बुधवार) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
धोनी को पछाड़ने के करीब
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 296 टी-20 मैच की 283 पारियों में 7410 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में वह 23 रन बना लेते हैं भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।