India Probable XI For T20 World Cup 2026: साल 2026 में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ओपनिंग करेगी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू को टीम के पहले विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है, ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। इसके बाद नंबर-3 और नंबर-4 पर तिलक वर्मा और कैप्टन सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारतीय XI को मजबूत करने के लिए तीन ऑराउंडर्स को कॉम्बिनेशन में जगह मिलनी पक्की है जिसमें विस्फोटक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, लंबे-लंबे छक्के जड़ने वाले शिवम दुबे, और टीम के वाइस कैप्टन अक्षर पटेल होंगे। इन सब के बाद आखिरी में चार मुख्य गेंदबाज़ों को ग्यारह की टीम में जगह मिलेगी जिसमें तेज गेंदबाज़ों के तौर पर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे, वहीं स्पिनर्स के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती होंगे।