22 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुरूआती दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने एक हैरान करने वाला फैसला लेते हुए संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना है।
भारतीय टीम में संजू सैमसन को ना देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि वर्ल्ड कप टीम में उनका सेलेक्शन पहले ही नहीं हुआ है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका चयन ना होना ये दिखाता है कि चयनकर्ता फिलहाल उनके बारे में विचार भी नहीं कर रहे हैं। भारतीय टीम से दरकिनार किए जाने के बाद संजू सैमसन ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।
इस निराशा के जवाब में, सैमसन ने फेसबुक पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक मुस्कुराता हुआ इमोजी था। संजू सैमसन का सिर्फ ये इमोजी पोस्ट करना बताता है कि वो इस बुरे वक्त में भी हंसना सीख रहे हैं। वहीं, प्रशंसक भी उनका लगातार समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने संजू की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, आपने अब तक जो हासिल किया है उस पर गर्व करो।"