Advertisement

सेलेक्टर्स ने फिर से किया इग्नोर, सोशल मीडिया पर संजू ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को नहीं चुना गया है जबकि इससे पहले वो एशिया कप 2023 में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 19, 2023 • 15:43 PM
सेलेक्टर्स ने फिर से किया इग्नोर, सोशल मीडिया पर संजू ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
सेलेक्टर्स ने फिर से किया इग्नोर, सोशल मीडिया पर संजू ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट (Image Source: Google)
Advertisement

22 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुरूआती दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने एक हैरान करने वाला फैसला लेते हुए संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना है।

भारतीय टीम में संजू सैमसन को ना देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि वर्ल्ड कप टीम में उनका सेलेक्शन पहले ही नहीं हुआ है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका चयन ना होना ये दिखाता है कि चयनकर्ता फिलहाल उनके बारे में विचार भी नहीं कर रहे हैं। भारतीय टीम से दरकिनार किए जाने के बाद संजू सैमसन ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।

Trending


इस निराशा के जवाब में, सैमसन ने फेसबुक पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक मुस्कुराता हुआ इमोजी था। संजू सैमसन का सिर्फ ये इमोजी पोस्ट करना बताता है कि वो इस बुरे वक्त में भी हंसना सीख रहे हैं। वहीं, प्रशंसक भी उनका लगातार समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने संजू की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, आपने अब तक जो हासिल किया है उस पर गर्व करो।"

Also Read: Live Score

यूजर्स के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी संजू सैमसन को लेकर पोस्ट किया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रिएक्शन दिया है। पठान ने कहा है कि अगर वो संजू सैमसन की जगह होते तो इस समय बहुत निराश होते। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह पर होता, तो मुझे बहुत निराशा होती।"


Cricket Scorecard

Advertisement