आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सयम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। इस टीम को अपने पिछले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही कप्तान संजू सैमसन भी चोट के चलते फिलहाल बेंच पर बैठे हुए हैं। सैमसन हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के दौरान मैच से बाहर थे।
सैमसन को इस महीने की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच के दौरान पेट में चोट लग गई थी। वो गुरुवार, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ होने वाले अपने आगामी मुकाबले के लिए बेंगलुरु भी नहीं गए हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सैमसन को यात्रा करने वाली टीम से बाहर रखने के फ़ैसले के बारे में बताया और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की रिकवरी टाइमलाइन पर अपडेट दिया।
द्रविड़ ने बुधवार को बेंगलुरु में प्रेस को बताया, "मुझे लगता है कि दिल्ली (कैपिटल्स) के खिलाफ़ मैच में संजू को थोड़ी परेशानी हुई थी और वो पिछले मैच या इस मैच में भी नहीं खेल पाए। वो फिट नहीं थे और हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी। इसलिए, हमने मेडिकल सलाह ली कि उन्हें आगे की यात्रा का जोखिम न उठाना पड़े। दो और उड़ानें उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती थीं। हमने फिजियो को उनके साथ रखा ताकि हम उनका इलाज कर सकें और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर सकें। हम दिन-प्रतिदिन उनके ठीक होने की निगरानी कर रहे हैं।"