आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। इस समय फैंस के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन करेंगे। अब कुट्टी स्टोरीज़ शो पर रविचंद्रन अश्विन के सवाल पर संजू ने आखिरकार इस सवाल का जवाब दे दिया है और साथ ही उन्होंने अपने आइ़डल का नाम भी बताया।
संजू ने भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडल बताया है। उन्होंने ये खुलासा अश्विन के साथ पॉडकास्ट में किया। इसके साथ ही कुट्टी स्टोरीज़ के नए एपिसोड में अश्विन ने संजू से कई दिलचस्प सवालों के जवाब पूछे। भारत के पूर्व ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संजू पर सबसे पहले सीधे-सीधे सवाल दाग दिया कि "अगले सीज़न CSK में शिफ्ट हो रहे हो?" साथ में मजाक करते हुए ये भी कह दिया कि "केरल में ही रुक जाओ।"
इस पर संजू पहले हंसे, फिर उसी मजाक को आगे बढ़ाते हुए बोले, "केरल में रुकने का कोई फायदा नहीं, यहां IPL टीम ही नहीं है।" अश्विन ने नोटिस किया कि सैमसन ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और मजाक में कहा कि ये भी कोई मैसेज है क्या? संजू ने तुरंत कहा, "सेफ ऑप्शन है भाई"