Advertisement
Advertisement
Advertisement

गंभीर का ऐलान, वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए इससे अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं मिल सकता है

13 अप्रैल। इंग्लैंड में होने वाला वनडे विश्व कप अब करीब है लेकिन भारतीय टीम में नंबर-4 को लेकर जो उलझने हैं, वह अभी भी कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का सबब हैं। कोहली ने इस क्रम को लेकर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 13, 2019 • 19:56 PM
गंभीर का ऐलान, वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए इससे अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं मिल सकता है Ima
गंभीर का ऐलान, वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए इससे अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं मिल सकता है Ima (Twitter)
Advertisement

13 अप्रैल। इंग्लैंड में होने वाला वनडे विश्व कप अब करीब है लेकिन भारतीय टीम में नंबर-4 को लेकर जो उलझने हैं, वह अभी भी कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का सबब हैं। कोहली ने इस क्रम को लेकर अभी तक जो प्रयोग किए हैं, वो विफल ही रहे हैं ऐसे में चिता में इजाफा लाजमी है।

हाल ही में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज खेली थी जिसमें उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में भारत ने अंबाती रायडू को नंबर-4 पर मौका दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे। रायडू ने 13, 18 और दो रनों की पारियां खेली थीं। 

विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी सिर्फ नंबर-4 को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा है कि संजू सैमसन नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। 

संजू इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और शतक भी जमाया है। उन्हें हालांकि अभी तक भारतीय टीम की जर्सी नहीं मिली है। 

स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, "मेरे लिए यह साफ है। मेरे हिसाब से संजू सैमसन नंबर-4 के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। मैं हमेशा कुछ अलग करने की वकालत करता हूं और अच्छे स्तर के खिलाड़ियों की खोज में रहता हूं। संजू इस क्रम के लिए सबसे सही बल्लेबाज हैं।"

विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और स्टार स्पोर्ट्स इस चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण करेगा।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement