भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बेशक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में ना चुना गया हो लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जरूर नजर आने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत कोलकाता में 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और टीम बॉन्डिंग सेशन के जरिए खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए।
इस बीच संजू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ‘पहला नशा’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के बॉन्डिंग सेशन के दौरान संजू का गाना सुनकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं और उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। संजू ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “कुछ भी असंभव नहीं है। मैं मुंबई आ सकता हूं?”
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सैमसन की पोस्ट को देखा और कमेंट करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई राजकोट पुणे ऑडिशन के बाद।”