VIDEO: संजू सैमसन ने गाया गाना, पूछा- 'क्या मैं मुंबई आ सकता हूं'?
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम मस्ती करती हुई दिख रही है। एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि संजू सैमसन अभिषेक नायर के साथ गाना गा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बेशक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में ना चुना गया हो लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जरूर नजर आने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत कोलकाता में 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और टीम बॉन्डिंग सेशन के जरिए खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए।
इस बीच संजू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ‘पहला नशा’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के बॉन्डिंग सेशन के दौरान संजू का गाना सुनकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं और उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। संजू ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “कुछ भी असंभव नहीं है। मैं मुंबई आ सकता हूं?”
Trending
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सैमसन की पोस्ट को देखा और कमेंट करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई राजकोट पुणे ऑडिशन के बाद।”
दरअसल, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में पांच टी-20 मैच खेलने हैं और सूर्या के कमेंट का मतलब भी इन्हीं शहरों से है। 2015 में भारत के लिए टी-20 में पदार्पण करने वाले सैमसन पिछले साल शानदार फॉर्म में थे। केरल के 30 वर्षीय क्रिकेटर ने 13 टी-20 मैच खेले और तीन शतकों की मदद से 436 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ एक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक बनाकर सैमसन ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वो एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी-20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दाएं हाथ का ये बल्लेबाज घरेलू सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा।