Saqlain Mushtaq says India vs Pakistan T20 WC final will be great (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 24 अक्टूबर को हुआ था जहां भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि पाकिस्तान के कोच और पूर्व शानदार स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक और मैच खेलना चाहिए और वो इस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश खेलते हैं तो सबके बीच प्यार और शांति का मैसेज जाएगा।
24 अक्टूबर को खत्म हुए मुकाबले के खत्म होने के बाद ये देखा गया था कि पहले कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मिले फिर वो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से गले मिलते हुए नजर आए। कोहली तो कोहली धोनी को भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और इमाद वसीम के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था।