भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम ने चली ये खास रणनीति, भारत को डराने का किया इंतजाम
27 अक्टूबर, लंदन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरा करने वाली है। ऐसे में जहां इंग्लैंड टीम की घोषणा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हो गई है। ऐसे में जहां इंग्लैंड के
27 अक्टूबर, लंदन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरा करने वाली है। ऐसे में जहां इंग्लैंड टीम की घोषणा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हो गई है। ऐसे में जहां इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइरल वॉर्न ने इंग्लैंड क्रिकेट को सलाह देते हुए कहा है कि अगर भारत को इंग्लैंड की टीम कड़ी टक्कर देना चाहती है को बल्लेबाजी अच्छी रनी पड़ेगी।
रांची वनडे में भी फेल भारत का हिट मैन रोहित शर्मा, पांचवें वनडे से होगा बाहर
इंग्लैंड की टीम इस समय बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रही है और पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है। इग्लैंड की टीम भारत दौरे के लिए खास तैयारी कर रही है और अब इंग्लैंड की टीम ने भारत को उसी के घर में हराने के लिए अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सक्लैन मुश्ताक की मदद लेने के लिए टीम के साथ जोड़ लिया है।
Trending
अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार
सक्लैन मुश्ताक भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों की मदद करेगं ताकि भारत के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टक्कर दे सके।
इस मामले में सक्लैंन मुश्ताक ने कहा है कि ये बेहद ही अहम और चुनौती भरा होगा। मैं अपने तरफ से काफी कोशिश करूंगा और चाहूंगा कि मेरे देखरेख में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावी गेंदबाजी करें। सक्लैन मुश्ताक 1 नवंबर को भारत पहुंचने वाले हैं।
रांची वनडे में कोहली आउट, लेकिन आउट होते ही किया ये हैरत भरा कमाल
आपको बता दें कि सक्लैन मुश्ताक का गेंदबाजी परफॉरमेंस भारत के खिलाफ शानदार रहा है। साल 1999 के भारत दौरे पर इस महान गेंदबाज ने 24 विकेट चटकाए थे।
अपने घर रांची में धोनी हुए फेल, भारत की टीम फंसी मुसीबत में
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जो 9 नवंबर से शुरु होगा। इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि भारत के खिलाफ लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज जीते।