Shubman Gill and Sara Tendulkar: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली। इस विस्फोटक पारी के बाद शुभमन गिल की चौतरफा तारीफ हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर शुभमन गिल की पारी की सराहनी की जिसके बाद फैंस शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एकसाथ जोड़कर फनी कमेंट कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। लंबे समय बाद स्टेडियम में आकर भारत को खेलते देखना अच्छा लगा। शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार खेल खेला। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार ऑलराउंड खेल खेला।' सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं।
Damad ji acha khele
— Mr. Chauhan (@mrchauhan84) February 1, 2023
@mandeep251291 sachin sir match dekhne gye or gill bhai ki century...
— Tushar Jain (@iamtj09) February 2, 2023
एक यूजर ने लिखा, 'सचिन सर मैच देखने गए और गिल भाई ने शतक जड़ दिया।' दूसरे यूजर ने सारा (सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर की बेटी) का नाम जोड़ते हुए फनी ट्वीट कर लिखा, 'सारा जमाना शुभमन गिल का दीवाना।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सारा का सारा स्टेडियम ही हिला डाला।'
