'ये तो बस शुरुआत है', अर्जुन की सेंचुरी पर बहन सारा ने भी दिया रिएक्शन
अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाकर एकदम से लाइमलाइट लूट ली है। उनकी इस उपलब्धि पर उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी काफी खुश हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अर्जुन ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू पर शतक ठोक दिया है। अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।
अर्जुन की इस सेंचुरी के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने भी उनकी इस सेंचुरी पर रिएक्ट किया है।सारा ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच इंस्टाग्राम स्टोरीज़ अर्जुन को डेडिकेट की हैं और लिखा है कि मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है ये तो बस शुरुआत है। नीचे आप सारा की इंस्टा स्टोरीज़ देख सकते हैं।
Trending
इससे पहले जब अर्जुन को ट्रोल किया जाता था, उस वक्त भी सारा अपने भाई के साथ खड़ी दिखी थी और ऐसे में जब अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, इस शतक के साथ अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की उपलब्धि की बराबरी कर ली है। महान सचिन तेंदुलकर ने 11 दिसम्बर 1988 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू पर नाबाद 100 रन बनाए थे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
जब सचिन ने ये कारनामा किया ता तब सचिन की उम्र महज 15 साल की थी और आज लगभग 34 साल बाद उनके 23 वर्षीय बेटे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ शतक लगाकर उनकी इस उपलब्धि को दोहराने का काम किया है। मुंबई के लिए खेलते हुए अर्जुन को मौके नहीं मिल रहे थे और लगातार नजरअंदाज़ होता देख उन्होंने गोवा के लिए खेलने का फैसला किया और आज उनका ये फैसला रंग लाता हुआ दिख रहा है।