Cricket Image for 'ये तो बस शुरुआत है', अर्जुन की सेंचुरी पर बहन सारा ने भी दिया रिएक्शन (Image Source: Google)
सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अर्जुन ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू पर शतक ठोक दिया है। अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।
अर्जुन की इस सेंचुरी के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने भी उनकी इस सेंचुरी पर रिएक्ट किया है।सारा ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच इंस्टाग्राम स्टोरीज़ अर्जुन को डेडिकेट की हैं और लिखा है कि मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है ये तो बस शुरुआत है। नीचे आप सारा की इंस्टा स्टोरीज़ देख सकते हैं।
