पाकिस्तान में इस समय डोमेस्टिक टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप खेला जा रहा है। मैच नंबर 7 में डॉल्फिन के सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने गुरुवार (19 सितंबर) को स्टैलियंस के बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रोल कर दिया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस काफी मजे ले रहे है। इस मैच में बाबर ने शानदार शतकीय पारी खेली।
सरफराज ने कहा कि, "इनको बाबर, बाबर करने दो। हम बाबर को 40 ओवर खिला देंगे, बाकी सारे आउट हो जाएंगे।" जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस जमकर मजे लेने लगे। कुछ फैंस का कहना था कि सरफराज जानते थे कि बाबर की लंबे समय तक बल्लेबाजी करने से उनकी टीम को फायदा पहुंचेगा।
Sarfaraz doing what Afg did vs Pakistan in WC.
— Abdullah (@abdullahhammad4) September 19, 2024
The longer Babar Azam stays at the crease, the bigger are the chances of his team winning.pic.twitter.com/SAJUX0lvNC
इस मैच में स्टैलियंस बाबर आजम के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाने में कामयाब रही। आजम ने 100 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा यासिर खान ने 58 गेंद में 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। तैय्यब ताहिर ने 49 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन का योगदान दिया। डॉल्फिन की तरफ से एक-एक विकेट मीर हमज़ा, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, सुफियान मुकीम और कप्तान सऊद शकील ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। डॉल्फिन की बल्लेबाजी अभी चल रही है। वो 40 रन के स्कोर पर दो विकेट खो चुके हैं।