सरफराज अहमद ने ऐसा क्यों कहा था-'मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा क्रिकेटर बने'
सरफराज अहमद और उनके 5 साल के बेटे का क्रिकेट खेलने का वीडिया वायरल हो रहा है। सरफराज अहमद ने कहा था कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा क्रिकेटर बने।
पाकिस्तान के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सरफराज अहमद अपने नन्हे बेटे अब्दुल्ला के साथ स्ट्रीट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज अहमद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सरफराज अहमद अपने बेटे के साथ क्रिकेट तो खेल रहे हैं लेकिन, वो नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा भविष्य में क्रिकेटर बने ऐसा खुद इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा था।
सरफराज ने कहा था कि वो अब्दुल्ला को क्रिकेट से दूर रखना चाहते हैं। एआरवाई डिजिटल के शान सहवर प्रोग्राम में बोलते हुए सरफराज अहमद ने ऐसा कहा था। सरफराज अहमद ने कहा था, 'मेरे बेटे अब्दुल्ला को क्रिकेट में दिलचस्पी है लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो क्रिकेटर बने।'
Trending
यह भी पढ़ें: कहानी उस हैडंसम इंडियन क्रिकेटर की जिसे भरे मैदान किस करने लगी थी लड़की
सरफराज अहमद ने आगे कहा था, 'एक क्रिकेटर होने के नाते मैंने कई ऐसी चीजें झेलीं जिनका मैं अब्दुल्ला को सामना नहीं करने देना चाहता। यह मानव स्वभाव है। एक क्रिकेटर होने के नाते, मैं चाहता हूं कि मेरे भाई या बेटे को तुरंत चुना जाए। नहीं तो दर्द होता है।'
Shabash Beta Abba ki he wicket he ura di @SarfarazA_54 pic.twitter.com/rpvdxcNUVv
— Thakur (@hassam_sajjad) June 20, 2022
बता दें कि सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने द ओवल के मैदान पर भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता था। यूनिस खान के नेतृत्व में 2009 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद यह पाकिस्तान की विदेश में दूसरी बड़ी जीत थी।