पाकिस्तान के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सरफराज अहमद अपने नन्हे बेटे अब्दुल्ला के साथ स्ट्रीट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज अहमद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सरफराज अहमद अपने बेटे के साथ क्रिकेट तो खेल रहे हैं लेकिन, वो नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा भविष्य में क्रिकेटर बने ऐसा खुद इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा था।
सरफराज ने कहा था कि वो अब्दुल्ला को क्रिकेट से दूर रखना चाहते हैं। एआरवाई डिजिटल के शान सहवर प्रोग्राम में बोलते हुए सरफराज अहमद ने ऐसा कहा था। सरफराज अहमद ने कहा था, 'मेरे बेटे अब्दुल्ला को क्रिकेट में दिलचस्पी है लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो क्रिकेटर बने।'
यह भी पढ़ें: कहानी उस हैडंसम इंडियन क्रिकेटर की जिसे भरे मैदान किस करने लगी थी लड़की