Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO:'केदार जाधव साले को आउट करना था बस', सरफराज अहमद ने बताई अपने गुस्से की वजह

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 21, 2021 • 22:30 PM
Cricket Image for Sarfaraz Ahmed Explained The Reason For His Anger On Kedar Jadhav
Cricket Image for Sarfaraz Ahmed Explained The Reason For His Anger On Kedar Jadhav (Image Source: Youtube)
Advertisement

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में केदार जाधव के विकेट गिरने के बाद सरफराज अहमद को अपना आपा खोते हुए देखा गया था।

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सरफराज अहमद ने अपने उस रिएक्शन के पीछे की वजह बताई है। सरफराज अहमद ने कहा, 'जाधव जब बल्लेबाजी करने आए तो फिर उसने बिना किसी परेशानी के पहली बॉल पर चौका मारा। उस वक्त मैंने सोचा इसने मेरे बॉलर को चौका कैसे मार दिया। केदार जाधव ने ऐसे चौका मारा जैसे उसके लिए कोई मसला ही नहीं था।'

Trending


सरफराज अहमद ने आगे कहा, 'जब गेंदबाजी पर हसन अली आए तब भी जाधव ने टांग बाहर निकाली और चौका जड़ दिया। उस वक्त मुझे अपने गेंदबाजों पर गुस्सा नहीं था मुझे यह था कि जाधव मेरे गेंदबाजों को खेल कैसे रहा है। हमारे बॉलर पूरा जोर लगा रहे थे और वो उन्हें चौका मार रहा था। मुझे बस ये था कि इसको साले को आउट करना है। जब केदार का विकेट गिरा तो मेरा जो एग्रेशन निकला था वो बल्लेबाज को ही  था किसी गेंदबाज को नहीं था।'

बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में केदार जाधव ने 2 चौकों की मदद से केवल 9 रन ही बनाए थे। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे जवाब में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और महज 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement