पाकिस्तान अंडर-19 टीम की एशिया कप 2025 में जीत के बाद सरफराज अहमद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जीत के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने खुले तौर पर सरफराज की जमकर तारीफ की और उन्हें सीनियर टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रविवार (21 दिसंबर) को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 347 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 172 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 156 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज़ में खिताब अपने नाम किया।
मैच के बाद वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन अंडर-19 टीम के मौजूदा मेंटर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के पास पहुंचकर उन्हें पकड़ लेता है और साथ ही PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सरफराज को सीनियर टीम का मेंटर बनाने की मांग करता है। फैन सरफराज की तारीफ करते हुए कहता है, “सरफराज कभी धोखा नहीं देता”, जो बॉलीवुड हिन्दी फिल्म PK का मशहूर डायलॉग भी है।
These beggars have lost their after winning the U19 Asia Cup. What can we do poor fellows Their Pakistan doesn’t win anything often. Now that they’ve won the U19 Asia Cup for the second time, it’s bound to go to their heads. pic.twitter.com/5BDeyJGxl Jara (JARA_Memer) December 21, 2025
After Pakistan's 191 run win over India in the U19 Asia Cup final, a fan urges PCB Chairman Mohsin Naqvi to make Sarfaraz Ahmed senior team mentor ahead of T20 World Cup 2026. Sarfaraz, who led Pakistan to the 2017 Champions Trophy, is currently U19 mentor.
Credits: saudjarwar1… pic.twitter.com/72jZo9kdE2 Pakistan Connect (Pak Connect) December 21, 2025