2nd unofficial Test: सरफराज खान- हनुमा विहारी ने ठोके अर्धशतक,दूसरी पारी में आधी साउथ अफ्रीकी टीम लौटी पवेलियन
इंडिया ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ
इंडिया ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ए की कुल बढ़त 137 रनों की हो गई है। खराब रोशनी के काऱण दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है। देखें स्कोरकार्ड
इंडिया ए तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 198 रनों से आगे खेलने उतरी थी। सरफराज खान (नाबाद 71 रन) औऱ हनुमा विहारी (54 रन) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पहली पारी में 54 रन बनाए।
Trending
बता दें की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ए ने 297 रन बनाए थे और पहली पारी में उसे 21 रनों की बढ़त मिली।
Sarfaraz Khan scored an unbeaten 71 while India A bowling unit put on an impressive show before bad light stopped play on Day 3 of the 2nd #SAAvINDA four-day game.
— BCCI (@BCCI) December 2, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/8Ye6vvvmgo pic.twitter.com/xFqGrrtksn
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ए की शुरूआ अच्छी रही और सरेल एरवी (41) औऱ कप्तान पीटर मलान (31) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसके बाद गेंदबाजों ने भारतीय टीम की वापसी कराई और अगले 46 रन के अंदर पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 115 रन के कुल स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक ईशान पोरेल ने दो विकेट, सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट हासिल किया।