Cricket Image for सरफराज ने बड़े मैच में नहीं दिया धोखा, 153 रन बनाकर दिया कनेरिया को करारा जवाब (Image Source: Google)
रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में सरफराज खान का ऐसा तूफान आया जो उत्तराखंड की टीम को उड़ा कर ले गया। उत्तराखंड के खिलाफ इस नॉकआउट मैच में सरफराज ने मुंबई को ड्राइविंग सीट पर लाते हुए 214 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। मुंबई ने सरफराज के शतक और सुवेद पारकर के दोहरे शतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 647 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं और ये सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपनी इस शानदार पारी के साध ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को भी करारा जवाब दे दिया है। कनेरिया ने आईपीएल में खराब प्र्दर्शन के बाद सरफराज पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वो बड़े मैचों का खिलाड़ी नहीं है।