मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला किया जिसने क्रिकेट पंडितों के साथ-साथ फैंस के भी होश उड़ा दिए और वो फैसला था शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना। सरफराज को काफी नीचे भेजा गया और वो चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।
सरफराज के आउट होने के बाद भारतीय फैंस तो निराश हुए ही लेकिन स्टैंड में बैठे सरफराज खान के पिता नौशाद और भाई नौशाद के भी होश उड़ गए। सरफराज दूसरे दिन दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।
3rd Duck for Sarfaraz Khan in Just 10 Innings of his Test Career! Not good sign, for ict. His father looked disappointed while watching him out for a duck.#INDvNZ #SinghamAgain #Singham3 #AjayDevgn #BhoolBhulaiyaa3 #KartikAaryan pic.twitter.com/sKq8BNrAg4
— shhhhhh (@yashtriveditech) November 2, 2024
उनके आउट होने के बाद, उनके पिता नौशाद और भाई मुशीर स्टैंड में हैरान दिखे और इन दोनों की एक तस्वीर भी इस समय काफी वायरल हो रही है। वहीं, इस टेस्ट पर भारतीय टीम ने अपना शिकंज़ा और मज़बूत कर लिया है। दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 263 रन बनाकर ऑल आउट हुई और इस तरह टीम इंडिया ने पहली इनिंग के बाद न्यूजीलैंड पर कुल 28 रनों की बढ़त बना ली।