WATCH दूसरे वनडे में पाकिस्तान के सरफराज अहमद भूले मर्यादा, विरोधी खिलाड़ी पर की नस्लीय टिप्पणी Imag (Twitter)
23 जनवरी। डरबन में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन के नाबाद 80 रन और एंडिले पेहलुकवायो के नाबाद 69 रन के बदौलक मैच को 42वें ओवर में ही जीत लिया। स्कोरकार्ड
एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम को दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं पाकिस्तान अंपायर सरफराज अहमद विरोधी टीम के खिलाड़ी एंडिले पेहलुकवायो के साथ घटिया हरकत कर सुर्खियों में आ गए हैं।
हुआ ये है कि जब एंडिले पेहलुकवायो और रस्सी वैन डेर डूसन जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मैच के 37वें ओवर में सरफराज अहमद इतने फ्रस्टेशन में आ गए कि क्रिकेट के मर्यादा को भूलकर एंडिले पेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी कर दी।