आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में भारत ने USA को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है जबकि USA की ये 3 मैचों में पहली हार है। इस मैच में भी यूएसए ने लड़ाई की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के अनुभव के आगे यूएसए के गेंदबाजों की एक ना चली।
हालांकि, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब यूएसए के पास नकेल कसने का अच्छा मौका था लेकिन सौरभ नेत्रवलकर ने ये मौका गंवा दिया। ये पल तब आया जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शैडली वैन शल्कविक की गेंदबाजी पर ऑफ-साइड पर लॉफ्टेड ड्राइव खेला। शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर ने इस कैच को पकड़ने के लिए अच्छी पोजिशन भी बना ली थी लेकिन गेंद उनके हाथ से छटक गई और स्काई को चांस मिल गया इसके बाद सूर्या ने यूएसए को कोई मौका नहीं दिया और भारत को मैच जिताकर ही दम लिया।