5 दिसंबर। रोहित शर्मा जहां क्रिकेट के मैदान पर अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों का मजाक बनाकर रख देते हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने पर्सनल लाइफ में भी रोहित शर्मा अपने हंसमुख अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
एक टॉक शो 'व्हाट द डक' में रोहित शर्मा के इसी अंदाज का खुलासा श्रेयस अय्यर ने किया है। टॉक शो 'व्हाट द डक' में श्रेयस अय्यर ने एक घटना फैन्स के सामने शेयर किया और कहा कि एक दफा जब वो ग्राउन जैसे जैकेट को पहनकर रोहित शर्मा से मैच के लिए टिकट मांगने गए थे तो उन्होंने उन्हें जो कहा वो बेहद ही हास्याप्रद था।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि रोहित भाई ने कहा मैच के टिकट तो मिल जाएंगे लेकिन पहले ये बता अंडरटेकर बनकर कहां घूम रहा है। रोहित शर्मा अपने वन लाइनर और मुंबईकर भाषा के लिए भी जाने जाते हैं। आपको बता दें कि अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान मैदान पर दिखेंदे। 6 दिसंबर को हैदराबाद में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।
Savage Rohit Sharma @ImRo45 @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/TgkYraawJf
— Jay Jadhav (@JayJadhav45) December 5, 2019